Uttarakhand Box Handmade Cotton PichhodaMaroon shade Uttrakhandi Pichora with new Swastic designReco..
Rs. 399.00
About Kumauni Rangwali Pichhodas
उत्तराखंड का परम्परागत परिधान आदर्शतः वहां के वासिंदों की जीवन शैली के साथ ही वहां की प्रजातीय समुदाय की विशिष्ट संस्कृति को भी प्रतिबिंबित करता है. रंगवाली पिछौड़ा उत्तराखंड के कुमाऊं संभाग का एक परम्परागत परिधान है जिसको कोई विशेष धार्मिक एवं सामाजिक उत्सव जैसे परिणय, यज्ञोपवीत, नामकरण संस्कार व तीज-त्यौहार आदि में ओढ़ा जाता है. यह परिधान कुमांऊ की परम्परा को जीवन्त बनाए हुए है और यह यहाँ की सांस्कृतिक पहचान के रूप में मजबूती से जुडा़ हुआ है. रंगवाली पिछौड़ा महिलाओं द्वारा ओढ़ना कुमाँऊनी परिणयोत्सवों में अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि ये शगुन के साथ-साथ वहाँ की विशिष्ट परम्पराओं का भी द्योतक होता है., कुमाऊं की रीति-रिवाज़ में प्रत्येक नवयौवना को उसके पाणिग्रहण के शुभ-अवसर पर दी गयी मनभावन पारम्परिक परिधान रंगवाली पिछौड़ा उनके जीवन की एक अमूल्य निधि होती है. यहाँ की परम्परा में प्रत्येक महिला द्वारा ओढी गयी रंगवाली पिछौड़ा उनकी एक उत्कृष्ट अनमोल धरोहर होती है क्योंकि इससे उनके स्वयं के परिणय की अनेको सुखद संस्मरण और स्मृतियाँ जुडी रहती है और यही कारण है कि रंगवाली पिछौड़ा उनके पास आजीवन रहती है. प्रायः प्रत्येक नवयौवना को रंगवाली पिछौड़ा उसके मायके की ओर से भेंट स्वरुप प्रदान की जाती है पर दुल्हन को अपनी ससुराल की ओर से भी यह उसकी सास द्वारा प्रदत्त की जाती है.